
अब अतिक्रमण का जिम्मा संभालेगी अलका बुडरक






बीकानेर। नगर निगम आयुक्त गोपालराम विरदा के निलंबित होते ही मेयर और उपायुक्त समेत तमाम अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। एक साथ कई ऑर्डर निकाले गए। आरओ को उपायुक्त के लिंक अधिकारी पद से हटाते हुए राज्य और केन्द्र स्तरीय मीटिंग/वीसी अटैंड करने के आदेश जारी किए हैं। दरअसल पट्टा अभियान से लेकर तमाम कामों का मुख्य केन्द्र दीनदयाल सर्किल ऑफिस था जहां आरओ हंसा मीणा बैठती हैं। मेयर शुक्रवार को वहां पहुंची।फाइलों को देखा।
मेयर ने आदेश जारी करते हुए राजस्व अधिकारी हंसा मीणा को दोनों उपायुक्तों के लिंक अधिकारी पद से हटाने के साथ ही 22 दिसंबर को होने वाली भवन-मानचित्र समिति की बैठक के आदेश भी निरस्त कर दिए। मेयर ने लिखा कि उपायुक्त का लिंक अधिकारी दूसरा उपायुक्त ही हो सकता है ना कि राजस्व अधिकारी।
उपायुक्त सुमन शर्मा ने हंसा मीणा को अब केन्द्र और राज्यस्तरीय मीटिंग में जाने के आदेश दिए हैं। इजाजत तामीर का जो पूरा काम एक संविदा के लिपिक पर छोड़ा गया था वो अब उमेश शर्मा को दिया गया। इसके अलावा अतिक्रमण अभियान का जिम्मा सीनियर राजस्व अधिकारी अलका बुडरक को सौंपा गया है।
वित्त आयोग की बैठक 21 को
छठे वित्त आयोग की बैठक 21 को होगी। बैठक में वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रधुम्नसिंह मौजूद रहेंगे। इसमें नगर निगम समेत तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर निगम आयुक्त गोपालराम विरदा के खिलाफ हुए एक्शन पर वार्ड 25 के पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी ने विरोध दर्ज कराते हुए श्रमिकों से भी साइट पर विरोध कराया।


