
अभी अभी / बीकानेर में उपचुनाव को लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने की अपने उम्मीदवार की घोषणा






– 25 नवम्बर को है चुनाव
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर।बीकानेर नगर निगम के वार्ड पांच के लिये होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने कस्तूरी देवी तंवर को वार्ड पांच से अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने इस वार्ड से कांता भाटी पर विश्वास जताया है। आपको बता दें कि नगर निगम के वार्ड पांच उपचुनाव के लिये 14 नवम्बर से नामांकन दर्ज किये जा सकेंगे। 15 तारीख तक नामांकन प्रक्रिया होगी। वहीं 17 नवम्बर को नाम वापसी की जा सकेगी। 18 को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। 25 नवम्बर को वोट डालेंगे जाएंग और नतीजा 27 नवम्बर को आएगा।


