Gold Silver

अब इस तारीख तक अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बार एसोसिएशन बीकानेर ने फिर 14 से 24 दिसम्बर तक अदालतों में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष अजय पुरोहित ने बताया कि शहर में बढ़ते संक्रमण के कारण कोर्ट के साधारण मामलों में उपस्थित होने में असमर्थ हो रहे है तथा हमारे साथी अधिवक्तागण व उनके परिजनों के पॉजिटिव आने से माहौल ओर गंभीर हो रखा है। जिसे देखते हुए 24 दिसम्बर तक कोर्ट में काम नहीं करेंगे। उसके आगामी तीन दिनों तक अवकाश होने के कारण भी कोर्ट नहीं लगेंगे। सचिव शिवराम भादू ने बताया कि अति आवश्यक मामलों एवं कोविड-19 के तहत जिन मामलों के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्देश है,जैसे जमानत के स्थगन के मामले एवं सुपुर्दगी के अलावा उन सभी विशेष मामलों में जिनमें दोनों पक्ष बहस करना चाहते है। उनमें व्यक्तिगत उपस्थित होकर अथवा विडियो कॉन्फ्रेसिंग से पैरवी कर सकते है।भादू ने बताया कि 25- दिसंबर से 31- दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित हैं, ऐसे में अगर सामान्य परिस्थितियां बनी रही तो अब अधिवक्तागण अपना कार्य नव-वर्ष से ही प्रारंभ करेंगे।

Join Whatsapp 26