अब इस तारीख तक कोर्ट में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

अब इस तारीख तक कोर्ट में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बार एसोसिएशन बीकानेर ने फिर 18 से 27 नवम्बर तक अदालतों में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष अजय पुरोहित ने बताया कि शहर में बढ़ते संक्रमण के कारण कोर्ट के साधारण मामलों में उपस्थित होने में असमर्थ हो रहे है तथा हमारे साथी अधिवक्तागण व उनके परिजनों के पॉजिटिव आने से माहौल ओर गंभीर हो रखा है। जिसे देखते हुए 27 नवम्बर तक कोर्ट में काम नहीं करे ंगे। उसके आगामी तीन दिनों तक अवकाश होने के कारण भी कोर्ट नहीं लगेंगे। सचिव शिवराम भादू ने बताया कि अति आवश्यक मामलों एवं कोविड-19 के तहत जिन मामलों के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्देश है,जैसे जमानत के स्थगन के मामले एवं सुपुर्दगी के अलावा उन सभी विशेष मामलों में जिनमें दोनों पक्ष बहस करना चाहते है। उनमें व्यक्तिगत उपस्थित होकर अथवा विडियो कॉन्फ्रेसिंग से पैरवी कर सकते है।
हाईकोर्ट की मांग को लेकर कार्य स्थगन
उधर बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के तहत बुधवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर जिला कलक्टर के जरिये ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में शिवराम भादू,सहसचिव सुखदेव व्यास,गणेशराम चौधरी,किशन सांखला,संतनाथ योगी,कुन्तेश खटोल,हरीश ओझा,विजय कपूर,किशन नाथ,रामकिशन कडवासरा,किशन भादू आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |