अब कक्षा 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों के एडमिशन 16 अगस्त तक होंगे

अब कक्षा 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों के एडमिशन 16 अगस्त तक होंगे

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षा में एडमिशन की डेट बढ़ा दी गई है। अब 16 अगस्त तक इन कक्षाओं में एडमिशन हो सकेगा। वहीं 8वीं तक की कक्षा में पूरे सत्र एडमिशन होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने मंगलवार सुबह इसके आदेश जारी किए। एडमिशन प्रोसेस पूरा नहीं होने के कारण विभाग ने डेट बढ़ा दी है। सत्र 2023-24 के लिए राज्य के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई थी। नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोडऩे के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई को संशोधित करते 16 जुलाई तय की गई है। शिक्षा विभाग में अब यह परंपरा सी बन गई है की एडमिशन की लास्ट डेट को भी दो बार बढ़ाया जाता है। पिछले सत्र में भी इसी तरह अंतिम तिथि में बदलाव करके अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |