
बिहार में अबकी बार तेजस्वी सरकार, 100 से नीचे सिमट सकता है NDA







बिहार में बदलाव की बहार बहती दिख रही है, एग्जिट पोल की मानें तो तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं. जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है.
बता दें कि बिहार में 10 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाने हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार एनडीए सिर्फ 69 से 91 सीटों के बीच में सिमट सकती है. यानी नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए को चुनाव लड़ना भारी पड़ता दिख रहा है और नीतीश की सत्ता से विदाई होती दिख रही है.
एग्जिट पोल के अनुसार किसे कितनी सीट?
• महागठबंधन को 139 से 161 सीटें
• एनडीए को 69 से 91 सीटें
• लोजपा को 3 से 5 सीटें
• GDSF को 3 से 5 सीटें
• अन्य को 3 से 5 सीटें
किस गठबंधन को कितना वोट प्रतिशत?
अगर बिहार में गठबंधन को मिलने वाले वोट प्रतिशत की बात करें तो महागठबंधन को बड़ी बढ़त मिल रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, चुनाव में एनडीए को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि महागठबंधन को 44 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इनके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को 7 फीसदी, GDSF को 4 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
गठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बिहार चुनाव में इस बार राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, राजद को 94 से 106 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं भाजपा सिर्फ 38 से 50 सीटों पर सिमट सकती है.
गठबंधन में किसको कितनी सीटें?
एनडीए: 69-91 सीटें
BJP: 38-50
JDU: 26-34
VIP: 2-3
HAM: 3-4
महागठबंधन: 139-161 सीटें
RJD: 94-106
CONG: 29-35
CPI (ML): 12-16
CPI: 2
CPI (M): 2
बिहार में सबसे बड़ा फैक्टर बनकर उभरे तेजस्वी
बिहार में इस बार महागठबंधन ने तेजस्वी यादव की अगुवाई में चुनाव लड़ा. तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी पसंद बने और उनके नाम पर महागठबंधन की आंधी आती दिख रही है. तेजस्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान 200 से अधिक सभाओं को संबोधित किया है. एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री की पसंद में भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार को पछाड़ दिया था. 44 फीसदी लोगों की नजर में तेजस्वी CM पद की पहली पसंद बने, जबकि 35 फीसदी लोग ही नीतीश कुमार को फिर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
गौरतलब है कि बिहार में इस बार कुल 3 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीट, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल में कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया है. जबकि सर्वे का सैंपल साइज 63081 रहा.


