Gold Silver

अब 38 पॉजिटिव आएं इन क्षेत्रों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच सोमवार को पहली रिपोर्ट में 38 नये मरीज रिपोर्ट हुए। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आसानियों के चौक,रत्ताणी व्यासों के चौक,ब्रह्मपुरी चौक से दो,चूनगरान का मोहल्ला से तीन,एमडीवी कॉलोनी,धोबीधोरा,पंडित धर्मकांटा से दो,रानीसर बास,कुचीलपुरा,नत्थूसर बास,मोहल्ला व्यापारियान,दाऊजी मंदिर कुम्हारों के मोहल्ले से दो,नत्थूसर गेट,गोगागेट अग्रसेन भवन के पास,गोलछा मोहल्ला,गोपेश्वर बस्ती,बिन्नाणी चौक,छबीली घाटी,मोहता सराय से दो,मूधड़ों का चौक,बागड़ी भवन गोगागेट,मुक्ता प्रसाद,रानीबाजार,चोपड़ा बाडी,सुजानदेसर,पुराना बस स्टेण्ड से तीन मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26