
अब 25 आरपीएस अधिकारियों को किया इधर-उधर






बीकानेर। पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए है। जिसमें विभाग ने 25 आरपीएस अधिकािरयों को इधर से उधर किया गया है। विभाग ने हरिप्रसाद सोमानी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण, रघुवीर सैनी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर डिस्कॉम ,प्रवीण कुमार जैन को कोटा जोन,लाल मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय कोटा शहर,नीरज पाठक को अति. पुलिस उपायुक्त (लाइसेंस), जयपुर कमिश्नरेट,विजय सिंह मीणा- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर,सरिता सिंह को अति. पुलिस उपायुक्त, दक्षिण (मुख्यालय) जयपुर कमिश्नरेट,आलोक कुमार सिंघलविशेष शाखा, मुख्यालय जयपुर,-नरेंद्र प्रताप सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर,महेंद्र कुमार पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर,शंभू सिंह को डिप्टी कमांडेंट, प्रथम बटालियन, जोधपुर,चैन सिंह महेचा को जोधपुर,जयनारायण मीणा- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, जोधपुर कमिश्नरेट, प्रकाश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर, भोपाल सिंह लखावत को लगाया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा, दिनेश कुमार यादव- अति. पुलिस उपायुक्त, उत्तर (मुख्यालय), जयपुर कमिश्नरेट,नीलकमल मीणा स्पेशल टास्क फोर्स (एंटी ड्रग्स) जयपुर, नरेंद्र सिंह मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिल्ली,जनेश सिंह- अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जयपुर कमिश्नरेट,सौरभ तिवाड़ी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, फलौदी,पूनम चंद विश्नोई महिला अपराध अनुसंधान इकाई, दक्षिण, जयपुर कमिश्नरेट, मनराज मीना को अति. पुलिस अधीक्षक, एंटी चीटिंग सैल जयपुर,रमेश मोर्य महिला अपराध अनुसंधान इकाई, अजमेर,भूपेंद्र सिंह यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर और रोशन लाल पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाड़ा लगाया गया है।


