
अभी 22 पॉजिटिव आएं इन क्षेत्रों से






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच अभी अभी 22 नये पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। अभी आएं पॉजिटिवों में नृसिंह भवन के पास से दो,दम्माणी चौक,डागा चौक,स्वामी मोहल्ला से दो,रघुनाथसर कुएं के पास,शांति व्यास कॉलोनी,सर्वोदय बस्ती से तीन,एमडीवी कॉलोनी,आचार्य चौक,आरपीआर,यूजी हास्टल,पवनपुरी,गंगाशहर ,रानीबाजार,सादुलगंज से चार सामने आएं है।


