
अब 23 संक्रमित आएं इन इलाकों से






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना संक्रमण के बीच रविवार को दो अलग रिपोर्ट में 26 नये केस सामने आएं है। पहली लिस्ट में 3 व दूसरी लिस्ट 23 जने रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आए पॉजिटिव नई लाईन गंगाशहर,खेतेश्वर मंदिर के पास गोपेश्वर बस्ती,डूडी पेट्रेाल पंप के पीछे बंगलानगर,इंडियन जोईया एजेन्सी के पास,छबीली घाटी के नीचे,बेगाणी चौक,उस्तों बारी के दो,भठ्ठडो का चौक,मूधड़ों का चौक,आचार्य चौक के दो,मोहता चौक,सुराणा मोहल्ला,फडबाजार के दो,रानीबाजार,गांधी कॉलोनी,पवनपुरी,नापासर,नत्थूसर वैल के पीछे,ताज होटल के पास,एम एम स्कूल के पास शामिल है।


