अब 16 पॉजिटिव आएं इन क्षेत्रों से,अब आंकड़ा 677





बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोपहर आई रिपोर्ट में जहां श्रीडूंगरगढ़ में 14 व 9 शहरी क्षेत्र के मरीज सामने आएं। वहीं अभी अभी आई रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव रिपोर्ट किये गये है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिनमं 44 वर्षीय महिला चूनगरान मोहल्ला , 37 वर्षीय पुरुष , 12 वर्षीय बालक , 22 वर्षीय युवती नत्थूसरबास , 46 वर्षीय पुरुष गंगाशहर , 33 वर्षीय पुरूष गोलछा मोहल्ला , 38 वर्षीय पुरुष , 35 वर्षीय महिला , 62 वर्षीय पुरुष लाली माई बगेची , 23 वर्षीय युवक बिनाणी चोक , 38 वर्षीय महिला नथानियों की सराय, 61 वर्षीय पुरुष , 22 वर्षीय युवती , 8 वर्षीय बालक,अंबेडकर कॉलनी के 4 नम्बर गली , 46 वर्षीय पुरुष अम्बेडकर कॉलोनी तथा 32 वर्षीय महिला चूनगरान चोक के क्षेत्र से है ।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |