अब सरकारी हॉस्पिटल्स में 145 जांचें होंगी मुफ्त, पीएचसी-डिस्पेंसरी में भी होगी फ्री जांचे, पढ़े खबर

अब सरकारी हॉस्पिटल्स में 145 जांचें होंगी मुफ्त, पीएचसी-डिस्पेंसरी में भी होगी फ्री जांचे, पढ़े खबर

अब सरकारी हॉस्पिटल्स में 145 जांचें होंगी मुफ्त, पीएचसी-डिस्पेंसरी में भी होगी फ्री जांचे, पढ़े खबर

खुलासा न्यूज़। राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल्स में अब 101 की जगह 145 तरह की जांच मुफ्त में होगी। इसमें कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, सैक्सुअल डिजीज, हार्ट डिजीज और पेट की गंभीर बीमारियों की एडवांस जांच भी मरीज करवा सकेंगे। प्राइवेट लैब पर इन जांचों के लिए हजारों रुपए खर्च कर करने पड़ते हैं।

इसके साथ ही घर के नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और डिस्पेंसरी पर भी 15 की जगह 66 तरह की जांच मुफ्त में होगी। पहले खून की सामान्य जांचें ही हो पाती थीं। जांच की रिपोर्ट भी मरीज ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे। इस सुविधा के लिए राजस्थान के 1512 अस्पतालों में सरकार लैब जांच का ‘मदर-हब-स्पोक’ मॉडल लागू करने जा रही है।

जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल और सैटेलाइट अस्पताल : पहले लैब में 56 जांचें होती थी, अब इन्हें मदर लैब में कन्वर्ट करते हुए 145 तरह की जांचे फ्री में होंगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) : पहले 37 प्रकार के टेस्ट होते थे, अब इन्हें हब लैब में कन्वर्ट करते हुए 101 तरह के टेस्ट हो पाएंगे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)/ डिस्पेंसरी : 15 तरह की सामान्य जांच होती थी। अब इन्हें स्पोक लैब बनाते हुए 66 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी।

पीएचसी और डिस्पेंसरी पर अब तक खून की सामान्य जांच हो पाती थी। अब गंभीर रोगों की जांच संभव हो पाएंगी। इनमें सर्वाइकल कैंसर, कॉलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, एचआईवी, सिकल सेल एनिमिया, डिप्थीरिया, थायराइड, यूरिन कम्प्लीट प्रोफाइल के अलावा किडनी और लिवर से जुडे़ रोगों की भी जांच हो पाएगी।

इसी तरह सीएचसी स्तर पर 101 तरह की जांचें होंगी, इनमें सेक्सुअल डिजीज, हार्ट से जुड़े रोगों समेत अन्य एडवांस जांचें संभव हो पाएंगी। जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों और सैटेलाइट अस्पतालों में कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, गेस्ट्रिक प्रॉब्लम समेत गंभीर बीमारियों के एडवांस जांचे हो पाएंगी।

जहां सुविधा नहीं, वहां से सैंपल भेजकर कराएंगे जांच
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक- मान लीजिए किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लैब में कोई विशेष जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वहां से मरीज का सैंपल लेकर हब लैब में भेजा जाएंगे। इसी तरह हब लैब में जिस जांच की सुविधा नहीं होगी, वहां से मरीज के सैंपल को मदर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। पहले मरीजों को जांच सुविधा नहीं होने के चलते खुद बड़े हॉस्पिटल में भटकना पड़ता था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |