
13 नवंबर की वनपाल परीक्षा भी हो सकती है रद्द 10 हिरासत में







राजसमंद । पकड़े गए मुख्य आरोपी दीपक से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है उसके दी गई जानकारी के आधार पर छापे डाले गए हैं।
रीट और पटवारी के बाद अब वनपाल परीक्षा भी सवालों के घेरे में हैं। यह एग्जाम 12 और 13 नवंबर को हुआ था। शनिवार 12 नवंबर को दूसरी पारी की परीक्षा से पहले ही आंसर-की वॉटसऐप पर आ गई थी। पेपर लीक के आरोप में राजसमंद पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया था।
अब 13 नवंबर को हुए एग्जाम पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस दिन की तीसरी पारी के परीक्षा के सवाल भी सोशल मीडिया पर शेयर होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, राजसमंद पुलिस की जांच में पिछले तीन दिनों में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार वनपाल (वनरक्षक) का पेपर करीब 30 लोगों को बेचा गया था। इसके लिए 4-6 लाख रुपए में डील हुई थी। केस में राजसमंद के कई कोचिंग संचालक भी शक के घेरे में हैं।
हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद इसका खुलासा किया जाएगा।
राजसमंद पुलिस ने दिल्ली-जयपुर समेत अलग-अलग स्थानों से 10 लोगों को पूछताछ कर हिरासत में लिया है। इनकी गिरफ्तारी मंगलवार शाम तक हो सकती है और राजसमंद पुलिस आज शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा भी कर सकती है।
रेलमगरा (राजसमंद) पुलिस थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि इस मामले में भरत चौधरी को दिल्ली से डिटेन कर राजसमंद लाया गया है। हालांकि, वनपाल (वनरक्षक) भर्ती परीक्षा का 12 नवंबर को हुए द्वितीय पारी का पेपर निरस्त किया जा चुका है।
13 नवंबर के तीसरी पारी के पेपर को लेकर भी होगी पूछताछ
वहीं, पेपर लीक प्रकरण में बिजली निगम के दरीबा जीएसएस में तैनात लाइनमैन दीपक शर्मा को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय में सुनवाई करते हुए 8 दिन की रिमांड पर भेजा है। दीपक से रिमांड के दौरान पूछताछ करते हुए आगे आरोपियों की तलाश की जाएगी।


