कुख्यात गैगस्टरों ने खुलेआम जेल से किया वीडियों कॉल - Khulasa Online कुख्यात गैगस्टरों ने खुलेआम जेल से किया वीडियों कॉल - Khulasa Online

कुख्यात गैगस्टरों ने खुलेआम जेल से किया वीडियों कॉल

अलवर। कुख्यात बदमाशों को अलग-अलग जेलों में रखने के बाद भी उनका मोबाइल कनेक्शन नहीं टूट रहा है। अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और भरतपुर के सेवर जेल में बंद बहरोड़ (अलवर) के बदमाश विक्रम उर्फ लादेन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों जेल के बैरक से मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे हैं।
<श्च>लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम उर्फ लादेन 30 सैकंड के इस वीडियो में वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में आपस की बातचीत को दबाने के लिए गाना जोड़ा हुआ है। वीडियो में विक्रम उर्फ लादेन के पीछे बैरक में अन्य बंदी भी फर्श पर बिछे बिस्तर पर लेटकर मोबाइल चलाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कितना पुराना है।
लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम उर्फ लादेन कुछ समय पहले तक दोनों भतरपुर की सेवर जेल में एक साथ बंद थे। इस दौरान दोनों का जेल से एक फोटो भी वायरल हुआ था। इसके कुछ दिन बाद लॉरेंस को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल लॉरेंस अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल और लादेन भरतपुर की सेवर जेल में बंद है।
बदमाशों के गठजोड़ से अलवर को खतरा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम उर्फ पपला गुर्जर दोनों फिलहाल अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में हैं। लादेन और लॉरेंस दोनों की आपस में दोस्ती है। बहरोड़ का कुख्यात गैंगस्टर अशोक ठाकरिया फिलहाल टोंक जेल में है, लेकिन ठाकरिया लम्बे समय तक अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में रहा है तथा उसके लॉरेंस बिश्नोई से भी सम्बन्ध हैं। वहीं, अशोक ठाकरिया और विक्रम लादेन के बीच गहरी दुश्मनी है। ऐसे में बदमाशों के इस आपराधिक गठजोड़ से अलवर जिले को खतरा पैदा हो सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26