
बीकानेर: जारी हो गई मास्टर प्लान की अधिसूचना, अब इतने गांव आएंगे बीडीए के दायरे में





बीकानेर: जारी हो गई मास्टर प्लान की अधिसूचना, अब इतने गांव आएंगे बीडीए के दायरे में
बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण ने बीकानेर रीजन के मास्टर प्लान की अधिसूचना जारी कर दी है। 2045 तक इसका पैराफेरी एरिया 40 किमी तक होगा। जिसमें चार तहसीलें, बीकानेर नगर निगम सहित देशनोक और नापासर नगर पालिकाएं समाहित होंगी। 188 राजस्व गांव अब बीडीए के दायरे में रहेंगे। यूआईटी का प्लान वर्ष 2023 तक था।
15 दिसंबर 24 को बीकानेर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया। बीडीए ने बीकानेर रीजन के मास्टर डवलपमेंट प्लान 2043 पर कसरत करने के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी। बुधवार से आमजन अपने सुझाव और आपत्तियां पेश कर सकेंगे। आपत्तियां 30 दिन तक ली जाएंगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |