बीकानेर से खबर- वारदातों को दे रहे थे अंजाम, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

बीकानेर से खबर- वारदातों को दे रहे थे अंजाम, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जामसर पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिकअप जीप, चोरी की कुल 27 सोलर प्लेट बरामद की है।
आरोपियों को पकडने वाली टीम में जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया सहित हैड कांस्टेबल भंवरू खां, बंशीलाल, कांस्टेबल कमलेश व मुनीराम की अहम भूमिका रही। जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि इन चोरों को पकडने के लिये टीम का गठन किया गया। मुखबिरों को एक्टिव किया गया।
इलाके में अलग-अलग टीमों ने गहनता से तलाशी शुरू की। इस सब का परिणाम रहा कि शनिवार 12 सितंबर को दाउदसर निवासी 36 वर्षीय पल्लू खां पुत्र लाल खां, कोलायत के मड गांव के निवासी 23 वर्षीय मनीष स्वामी पुत्र झंवरलाल को गिरफतार किया गया। आरोपियों से चोरी की गई 11 सौलर प्लेट बरामद की गई।
इसी के साथ एक अन्य मामले में चोरी के आरोपी सवाईसर में वार्ड 7 निवासी 35 वर्षीय गफूर खां पुत्र पुनु खां तथा 33 वर्षीय हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद को गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की 16 सोलर प्लेट बरामद की गई।
थानाधिकारी ने बताया कि चोरी के आरोपी एक पिकअप गाडी आरजे 13 जीए 9230 में चोरी का माल डालकर ले जाते थे। थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि आरोपी आले दर्जें के चोर हैं। इनसे और भी चोरियां खुलने की संभावना है। पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |