
बीकानेर – हवालात का सताया डर तो धरी रह गई होशियारी, जानिए पूरा मामला





पुलिस महकमें के एक थानाधिकारी ने खाकी का न सिर्फ मान रखा बल्कि मानवता की कसौटी पर भी उतरे खरे।
खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने भाई-बहिन के अट्टू रिश्ते को भी निभाया।
सहारा इंडिया के एजेंट को हवालात का सताया डर तो धरी रह गई होशियारी, पीड़िता के लगभग 13 वर्ष बाद लौटाएं रुपये।
खाजूवाला। खाकी की छवि से सूबे में एक तरफ जहां लोग नाकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। वहीं पुलिस महकमे में कुछ ऐसे जाबांज पुलिसकर्मी भी हैं जिनके कार्यों से पुलिस महकमे का सर फक्र से ऊंचा हो रहा है। हम बात कर रहे हैं बीकानेर जिले के पुलिस थाना खाजूवाला में पदस्थापित थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा की। जो न सिर्फ अपनी खाकी का मान रखते हैं बल्कि मानवता की कसौटी पर भी खरे उतरते हैं। हुआ यूँ कि खाजूवाला के चक 6 बी.डी. निवासी एक महिला जुलेखां एक परिवाद लेकर पुलिस थाना पहुंचती हैं। वहां प्रार्थीया एप्लिकेशन में सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में एक एफडी 12-13 वर्ष पूर्व एक एजेंट सुखपाल सिंह से करवाई थी। लेकिन कुछ वक्त पूर्व पति ने पत्नी को तलाक दे दिया, अब एक बेटे के साथ माँ को आजीविका चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़े। वह घरों में काम कर अपने घर को चलाने लगी। लेकिन दूसरी तरफ एजेंट महिला को एफडी के रुपये देने के झूठे आश्वासन देता रहा। प्रार्थीया अपनी जमा राशि के लिए एजेंट के चक्कर काट एड़ियां घिसती रही लेकिन कभी किसी ने उसका दर्द नहीं समझा। पीड़ित महिला की तपस्या तब सफल हुई जब शुक्रवार को पुलिस थाना खाजूवाला के थानाधिकारी रमेश सर्वटा से मिली। वहां परिवाद दिया तो थानाधिकारी सर्वटा ने हरसंभव कोशिश कर हेड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। फिर खाकी ने एजेंट को बुलाकर प्राथिया की पीड़ा से रूबरू करवाया तो वह टालमटोल करने लगा। पुलिस ने हवालात की सलाखों की तरफ इशारा किया तो एजेंट की होशियारी धरी रह गई। वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा और खुद को सहारा इंडिया का एजेंट का हवाला देने लगा। पुलिस ने प्रार्थीया के रुपये देने को कहा तो वह सलाखो के अंदर बंद होने के डर से तुरंत रुपये मंगवाकर लौटाएं। इस पर प्रार्थीया पुलिस थाना खाजूवाला पहुँची और थानाधिकारी व हेड कांस्टेबल का धन्यवाद दिया। वास्तव में वैसे देखा जाए तो पुलिस ने एक बहिन के प्रति भाई के अट्टू रिश्ते को भी निभाया हैं।


