बीकानेर से खबर- थाने में अचानक चार भाई मचाने लगे उत्पात, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

बीकानेर से खबर- थाने में अचानक चार भाई मचाने लगे उत्पात, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । थाने में शांति के वायदे कर घर जाकर झगडऩे के किस्से को आए दिन देखने को मिल रहे है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार को इसका उल्टा नजारा देखने को मिला। जहां घर का झगड़ा निपटाने के लिए थाने पहुंचे चार भाई थाने में पुलिसकर्मियों के सामने ही आपस में उलझ पडे एवं उत्पात मचाने लगे। यह मजेदार वायका हुआ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शेरूणा थाना प्रांगण में। जहां गांव झंझेऊ के चार चचेरे भाई आपस में झगड पडे एवं इन्हे उत्पात मचाते देख पुलिस ने चारों जनों का शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हैड कांस्टेबल भागीरथ कडवासरा ने बताया कि गांव झंझेऊ निवासी निवासी कानसिंह, बलवीरसिंह, करणीसिंह और मदनसिंह आपस में चचेरे भाई है। पिछले कुछ दिनों से उनका पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसका सुलटारा करवाने के लिए सभी थाने पहुंचे थे। मगर यहाँ चारों ही आपस में उलझ पड़े। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाईश की। मगर चारों नही माने तथा आपस में हाथापाई पर उतारू हो गए। जिस पर पुलिस ने चारों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को उपखंड अधिकारी के सामने पेश किया गया। जहां पर सभी को छह माह के लिए पाबंद कर बीस-बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |