बीकानेर से खबर- एक दिन में चौथा हादसा, क्षेत्रवासी सकते में

बीकानेर से खबर- एक दिन में चौथा हादसा, क्षेत्रवासी सकते में

– टोल बचाने के प्रयास में हाईवे पर रविवार शाम का चौथा हादसा, पीकअप पलटी
खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । रविवार शाम सात बजे से आठ बजे के बीच में लगातार हुए हादसों के बाद क्षेत्रवासी सकते में है। जयपुर रोड़ पर दो, दिल्ली रोड़ पर एक हादसे के बाद अभी अभी बीकानेर रोड़ पर टोल प्लाजा के पास एक और हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल से श्रीडूंगरगढ़ की और कच्चे रास्ते से हाईवे पर चढते समय एक पिकअप गाडी पलट गई। विदित रहे कि बारिश होने के बाद स्थानीय वाहन चालकों ने टोल बचाने के लिए खेतों में से कच्चे रास्ते बना लिए है एवं इन रास्तों के माध्यम से वे अवैध रूप से टोल बचाने का प्रयास करते है। इसी प्रयास में रविवार शाम करीब आठ बजे एक पिकअप तेज गति से हाईवे पर चढी एवं गाडी घुमाते समय पलट गई। मौके पर वाहनों की भीड़ लग गई टोलकर्मियों ने भी मौके पर पहुंच कर घायल को संभाला। घटना में घायल तीन जनों को टोल प्लाजा की एम्बुलैंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुचांया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |