
बीकानेर से खबर- मारपीट कर छीन ले गए 26 हजार रूपए, मुकदमा दर्ज






बीकानेर। गाड़ी रोककर मारपीट कर पैसे छीनने और स्त्री लज्जा भंग करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परिवादी ने नोखा पुलिस थाने में विजयपाल,रामचंद्र,विकास व दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आज सुबह लगभग साढ़ें ग्यारह बजे रोड़ा गांव के पास अभियुक्तो ने परिवादी की गाड़ी को रोका। गाड़ी रोककर आरोपियों ने परिवादी और उसके परिजनों के साथ र्दुव्यहार करना शुरू कर दिया जिस पर परिवादी ने उसे रोकने का प्रयास किया। जिस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और जेब से लगभग 26 हजार रूपए निकाल लिए। इसी दौरान आरोपियों ने परिवादी की पत्नी के साथ भी अभद्रता की और ओढऩे को नीचे गिरा दिया और स्त्री लज्जा भंग की। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


