Gold Silver

चुनावी खर्च के हिसाब-किताब को लेकर तीन प्रत्याशियों को नोटिस, भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार से जवाब मांगा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ईईएम के लेखा दल ने चुनावी खर्च को लेकर बुधवार को किए गए मिलान में लूणकरणसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा, निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मूंड को नोटिस दिया है। उनके दैनिक लेखा रजिस्टर से शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर में खर्च में अंतर पाया गया था।

ईईएम प्रकोष्ठ के लेखा दल के समक्ष जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 16 अभ्यर्थी अपने दैनिक रजिस्टर और लेखा दल के शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर से मिलान कराने नहीं पहुंचे। अनुपस्थित पाए जाने पर इन सभी 16 अभ्यर्थियों को भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लालचंद मेघवाल, बीकानेर पश्चिम के किशन, खाजूवाला विधानसभा के घनश्याम और मांगीलाल, कोलायत के प्रताप राम, लूणकरणसर के शिवदान राम और फूसाराम, श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के श्रवण सिंह पुंदलसर, मनोज कुमार सारस्वत और सावंत सिंह, नोखा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कन्हैयालाल, परमाराम, नरपत सिंह, रामप्रताप, वासुदेव बडगूजर और सुशीला शामिल हैं।

Join Whatsapp 26