बीकानेर तहसीलदार को नोटिस






बीकानेर। जिला कलक्टर ने खातेदारी के काम में ढिलाई के लिए तहसीलदार बीकानेर को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। तहसीलदार के खिलाफ कार्य समय पर नहीं करने की बड़ी संख्या में शिकायत मिल रही थी। जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि अधिकारी अवकाश पर रहने के दौरान भी सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों का निस्तारण करवाएं। उपखंड स्तर पर सम्पर्क निस्तारण के लिए एसडीएम एक मॉडल के रूप में सामने आए ताकि अन्य विभाग उनका अनुसरण कर सकें। गौतम ने कहा कि 60 दिनों से ज्यादा लम्बित प्रकरणों का संज्ञान लेकर निस्तारित किया जाए। बैठक में अतिरक्ति जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा, सभी उपखंड अधिकारी उपस्थित थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |