Gold Silver

भारतमाला प्रोजेक्ट में 17 पार्टियों को मिला नोटिस,अब होगी आमने-सामने बहस

जोधपुर। जोधपुर हाईकोर्ट राजस्थान भारतमाला एनएच 754के के किसानों की पहली जीत हुई है। पहली सुनवाई के अन्दर सभी बिन्दुओं को स्वीकार किये गये ओर सभी 17 पार्टियों को नोटिस जारी किये गये। 6 सप्ताह के अन्दर अगली सुनवाई होगी। जिसमें आमने सामने बहस होगी। बहस की कमान भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट चौधरी रमेश दलाल ने स्वयं ने संभाली। चौधरी रमेश दलाल ने राजस्थान के मुख्य न्यायधीश की दो सदस्यीय पीठ के सामने अपने केस के तर्क रखते हुए कहा कि जमीन अवाप्ति में बाजार मूल्य, गुणाक 2 जिससे से चार गुना मुवावाजा मिलता है और पुनर्वास योजना इत्यादि कानून का पालन केंद्र और राज्य सरकार ने नही किया है। किसानों के वकील चौधरी रमेश दलाल के कानूनी तर्को को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश की दो सदस्यीय खंडपीठ ने सरकार को नोटिस जारी किया। ज्ञातव्य है की राजस्थान के नए मुख्य न्यायधीश ने आज ही शपथ ग्रहण करके कार्यभार संभाला था। मुख्य न्यायधीश गुजरात हाई कोर्ट से प्रमोशन लेकर राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश नियुक्त हुए हैं। जोधपुर हाईकोर्ट में चौधरी रमेश दलाल के साथ हनुमानगढ़ से दिलीप छिंपा,उग्रसेन भादू , बीकानेर से छोगाराम तर्ड ,रामगोपाल मूण्ड, प्रहलाद गोदारा पांचू, जेठाराम कुमार, प्रभूराम मूण्ड राणीसर, जालोर से निरंजन चौधरी,प्रबतसिंह ,जेठुसिंह ,वजाराम चौधरी, बाङमेर से तनसिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26