Gold Silver

मनरेगा में फोटो गलत अपलोड करने पर 14 पंचायतों के कनिष्ठ और तकनीकी, वीडीओ सहित सहायकों को नोटिस जारी

मनरेगा में फोटो गलत अपलोड करने पर 14 पंचायतों के कनिष्ठ और तकनीकी, वीडीओ सहित सहायकों को नोटिस जारी
बीकानेर। खाजूवाला मनरेगा योजना में ऑनलाइन मस्टरोल में श्रमिकों की फोटो अपलोड करने और उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए मोबाइल मॉनिटिरंग सिस्टम – एनएमएमएस की व्यवस्था की गई है। खाजूवाला पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में इन दिनों चल रहे मनरेगा कार्यों में ऐसा नहीं हो रहा है। मेट मौके पर सभी श्रमिकों के ग्रुप फोटो अपलोड नहीं कर पा रही, कार्य स्थल के वास्तविक फोटो की दूसरी फोटो अपलोड कर रही।
इससे मनरेगा कार्यों की मौका रिपोर्ट अधिकारियों को नहीं मिल रही। इसी को देखते हुए खाजूवाला बीडीओ कृष्ण कुमार चावला ने 14 ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।चावला ने बताया कि ग्राम पंचायत 14 बीडी, 17 केएचएम, 2 केएलडी, 2 केडब्ल्यूएम, 22 केवाईडी, 25 केवाईडी, 5 केवाईडी, 7 पीएचएम, खारवाली, गुल्लुवाली, दंतौर, लूणखां, शेरपुरा (1एसएम) व संसारदेसर के ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ तकनीकी सहायक से तीन दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्य स्थल से ही मेट के मोबाइल पर ऑन लाइन साइट खुलती है और वहीं से सारी जानकारी अपलोड करनी होती है। पांचवीं-आठवीं पास मेट ऐसा नहीं कर पा रही, इसकी जिम्मेदारी संबंधित ग्राम विकास अधिकारी और सहायकों की है। ऐसे में उन्हें इस संबंध में नोटिस जारी किए हैं।
16 मई से 31 मई ग्राम पंचायतों द्वारा एनएमएमएस के माध्यम से श्रमिकों की वास्तविक फोटो अपलोड नहीं की गई है। उनके जवाब आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26