Gold Silver

कार्य में लापरवाही के चलते 8 अधिकारियों को नोटिस जारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कार्य में लापरवाही के चलते आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। मामला श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से जुड़ा है। जहां पर पंचायत समिति विकास अधिकारी ऋषिराज मीणा ने नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि मनरेगा में श्रम नियोजन शून्य पर नोटिस जारी किया गया है। 13 एसडी के ग्राम विकास अधिकारी अमर ङ्क्षसह,भगवानसर के कृष्णलाल,गुडली के अखिलेश पाठक,रंगमहल के प्रवीण मित्तल,संघर के अमित कुमार,सोमासर के सुभाष नंदीवाल व 2 एसडी की ग्राम विकास अधिकारी कविता सोनी,ग्राम पंचायत भैरूपुरा सिलवानी की कनिष्ठ सहायक ममता को नोटिस जारी किया गया है।

Join Whatsapp 26