
न्याय क्षेत्र से बाहर एफआईआर दर्ज करने पर दिया नोटिस, पुलिस निरीक्षक पर लगे गंभीर आरोप






बीकानेर । एडवोकेट अनिल सोनी ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को रजिस्टर्ड नोटिस भेज कर अभियुक्तों को मदद करने पर अवमानना की कार्रवाई करने की चेतावनी दी। नोटिस में कहा गया कि मेरे अभिभाष्य रवि कुमार पुत्र विजय कुमार अग्रवाल ने विकास कुमार, नन्द लाल, श्रीकांत, विजय कुमार, सुरेश कुमार, हरिकिशन,रवि कुमर्र बैंक मैनेजर व अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा ने दौरान अनुसंधान मेरे अभिभाष्य के सदोष हनि पहुंचाने के लिए अभियुक्तों के साथ सांठगांठ कर खाजूवाला व बीकानेर के न्याय क्षेत्र के बाहर जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट अभियुक्तों के खिलाफ रावतसर हनुमानगढ़ में दर्ज कर दी। इस तरह की कार्रवाई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जिस पर रिपोर्ट दर्ज का अवमाना की कार्रवाई की जाय।


