रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और हो ही नहीं सकता:भाटी

रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और हो ही नहीं सकता:भाटी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। के.आर.फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से केसरदेसर जाटान में शनिवार को पूर्व सरपंच, भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमैन एवं वरिष्ठ समाज सेवी कानाराम कस्वां की प्रथम पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने स्व.कानाराम कस्वां द्वारा की गई समाज सेवा का स्मरण किया और उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की। भाटी ने कहा कि रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और हो ही नहीं सकता, क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिन्दगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायी माना गया है। इससे जुड़ी भ्रांतियों को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढऩा जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता होना गर्व की बात होती है। रक्तदान एक इंसान का दूसरे इंसान के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य और स्व.कानाराम के पुत्र जगदीश कस्वां ने रक्तदान शिविर के आयोजन संबंधित जानकारी दी और बताया कि 568 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड , कोलायत प्रधान प्रतिनिधि झंवर लाल सेठिया, बीकानेर पंचायत समिति के लालचंद आसोपा ,उपप्रधान राजकुमार कस्वां और आसपास के सरपंच , जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और गणमान्य लोगों ने भाग लिया आयोजनकर्ता जगदीश कस्वा ने जन-प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |