
अभिभावक ध्यान दें : पांचवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आई ये बड़ी खबर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आठवीं के बाद पांचवीं बोर्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आई है । इस बार पांचवीं बोर्ड एग्जाम देना होगा। इसके लिए दस फरवरी से ऑनलाइन फार्म भरने होंगे, जबकि पांच मार्च लास्ट डेट होगी। ऐसे में एग्जाम अप्रैल महीने में हो सकते हैं। पिछले दो साल से बच्चों को प्रमोट करने के कारण इस बार वो बच्चे पांचवीं बोर्ड एग्जाम देंगे, जिन्होंने अब से पहले दूसरी कक्षा का एग्जाम दिया था।
शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय के पंजीयक पालाराम मेवता ने मंगलवार को बताया कि प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन नाम से होने वाली पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए सरकारी स्कूल्स को शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जबकि प्राइवेट स्कूल्स को प्राइवेट स्कूल पोर्टल (PSP) के माध्यम से आवेदन करना होगा। दस फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो पांच मार्च तक चलेगी।


