
चांद नहीं दिखने से रोजे होगेें कल से





खुलासा न्यूज बीकानेर । सोमवार को रमजान का चांद नजर नहीं आया इसलिए रोजों की शुरुआत बुधवार 14 अप्रैल से होगी। यहां शहर काजी और जामा मस्जिद के पेश इमाम ने बताया कि सोमवार को अमावस्या होने से कही से भी चांद की शहादत नहीं मिली। उधर सोमवार को मुस्लिम परिवार रोजों की तैयारियों की खरीदरी में व्यस्त रहे। उधर मस्जिदों में कोरोना की गाइडलाइन का ध्यान में रखते हुए रोजेदारों के लिए नमाज तरावीह पढऩे की व्यवस्था की गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |