
तबादले नहीं खोलना सामाजिक जीवन व तानेबाने का बिखराव, जयपुर कूच छठे दिन रहा जारी





खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (शे) जिला बीकानेर के मीडिया प्रभारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया शिक्षकों के तबादले, शिक्षा नीति समीक्षा, गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्ति, समय पर पदोन्नति सहित 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर बीकानेर जिले के शिक्षकों का शहीद स्मारक, जयपुर कूच जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी व जिला मंत्री अरुण गोदारा के नेतृत्व में छठे दिन भी जारी रहा।
प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने सरकार द्वारा शिक्षकों के तबादला नहीं करने को उनकी मानसिक प्रताडऩा बताते हुए कहा किसी भी कार्मिक को लगातार अपने निवास स्थान से दूर रखना उनके सामाजिक जीवन का बिखराव व पारिवारिक तानेबाने को तोङने वाला कदम है।
प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने गैर शैक्षणिक कार्यों की आलोचना करते हुए सरकार द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों व सूचनाओं में व्यस्त रखने को विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।
आज के पैदल कूच में राजावास से विद्याधर नगर जयपुर तक बीकानेर जिले से संगठन के प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित, प्रदेश उपसभाध्यक्ष रेवंतराम गोदारा, हुकमाराम झोरड़, शिक्षक नेता महेंद्र सिंह पंवार, कोलायत उपशाखा अध्यक्ष ताराप्रकाश मोयल, मंत्री विशाल पँवार, देवदत्त अहीर, बीकानेर नगर उपशाखा अध्यक्ष मनीष ठाकुर, मंत्री देवेंद्र जाखड़, श्याम देवड़ा, रविंद्र विश्नोई, महावीर सिंह चौहान शिक्षकों का हौसला बढाने आए।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी, प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित, प्रदेश उपसभाध्यक्ष रेवंतराम गोदारा ने चिलचिलाती धूप में पैदल कूच करने वाले शिक्षकों को सत्याग्रही की संज्ञा देते हुए संघर्ष को सफलता का मूल मंत्र मान आमजन में चेतना का संदेश वाहक बताते हुए सरकार को वाजिब मांगे न मानने पर चेतावनी दी।
जिला मंत्री अरुण गोदारा, शिक्षक नेता महेंद्र सिंह पंवार, हुकमाराम झोरड़ ने समय पर शिक्षक पदोन्नति को शिक्षकों का वाजिब हक बताया।
बीकानेर नगर उपशाखा अध्यक्ष मनीष ठाकुर, मंत्री देवेंद्र जाखड़, कोलायत उपशाखा अध्यक्ष ताराप्रकाश मोयल, मंत्री विशाल पंवार ने बताया कि शिक्षकों के वाजिब हकों की मांग को लेकर कल पैदल जत्थे के रूप में हजारों शिक्षक शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करेंगे।


