
बीकानेर संभाग सहित 17 जिलों में 2 फीसदी कोरोना टेस्ट भी नहीं





बीकानेर। एक ओर तो प्रदेश में प्रतिदिन 250 से ज्यादा कोरोना के नये मामले सामने आ रहे है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर संभाग सहित प्रदेश के आधे जिलों में जांच की रफ्तार धीमी है। जानकारी के अनुसार करीब 17 जिलों में 2 प्रतिशत टेस्ट भी नहीं हुए है। प्रदेश भर में शनिवार रात तक 4 लाख 94 हजार 480 लोगों की सैंपल लिए जा चुके है। राज्य में अब-तक सबसे अधिक जोधपुर जिले में 18 प्रतिशत और राजधानी जयपुर में 16 प्रतिशत जांचें हुई है । इधर कई जिलों में अभी भी कोरोना जांच की रफ्तार समान गति से नहीं बढ़ पाई है। हालात ये है कि बीकानेर संभाग में बीकानेर को छोड़ शेष तीनों जिलों में जांच की रफ्तार गति नहीं पकड़ पाई है। हालांकि बीकानेर में भी पॉजिटिव आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो जांच का प्रतिशत संतोषजनक नहीं आंका जा रहा है।
जिला- जांच – प्रतिशत
बीकानेर-14149-2.86
चूरू- 8359-1.69
गंगानगर- 2496-0.50
हनुमानगढ़- 4164-0.84
अजमेर- 17248-3.48
अलवर-11941-2.41
बांसवाड़ा- 3398-0.68
बारां- 3723-0.75
बाड़मेर-7122-1.44
भरतपुर-15590-3.15
भीलवाड़ा-24024-4.85
बूंदी- 2231-0.45
चितौडग़ढ़- 8597-1.73
दौसा-7236-1.46
धौलपुर-7274 -1.47
डूंगरपुर-10276-2.07
जयपुर-77526-15.67
जैसलमेर- 7171-1.45
जालोर-14206-2.87
झालावाड़-12354-2.49
झुंझुनूं-10832-2.19
जोधपुर- 92250-18.65
करौली-3473-0.70
कोटा-31130-6.29
नागौर-16055-3.24
पाली- 13780-2.78
प्रतापगढ़- 2676-0.54
राजसमंद- 4178-0.84
सवाईमाधोपुर- 5083-1.02
सीकर- 17140-3.46
सिरोही- 9849-1.99
टोंक-8611 -1.74
उदयपुर-18936 -3.82
अन्य राज्य-1402-0.28

