पीएम मोदी का व्रत खुलवाने के ल‍िए 'चरणामृत' नहीं, दी जानी थी ये चीज; गोविंद देव गिरि बोले- अखिरी समय में बदलना पड़ा - Khulasa Online पीएम मोदी का व्रत खुलवाने के ल‍िए 'चरणामृत' नहीं, दी जानी थी ये चीज; गोविंद देव गिरि बोले- अखिरी समय में बदलना पड़ा - Khulasa Online

पीएम मोदी का व्रत खुलवाने के ल‍िए ‘चरणामृत’ नहीं, दी जानी थी ये चीज; गोविंद देव गिरि बोले- अखिरी समय में बदलना पड़ा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही लोगों का सदियों पुराना इंतजार भी खत्म हो गया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का उपवास रखा था। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महंत स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने पीएम मोदी का व्रत खुलवाया, लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि व्रत खुलवाने के ल‍िए पहले ‘चरणामृत’ नहीं द‍िया जाना था। पीएम मोदी ने आखि‍री समय में गोविंद देव महाराज से ‘श्रीराम’ का ‘चरणामृत’ प‍िलाने के ल‍िए कहा था। ये बात खुद स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कही। इस दौरान वे बेहद भावुक हो गए।

स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने बताया, ”वास्‍तव में जो सोचा गया था वो जल में शहद और नीबूं की दो बूंदे डालकर उनको (पीएम मोदी) पि‍लाने की बात हमने सोची थी, लेक‍िन उन्‍होंने कल आते-आते मुझे अलग से कहा क‍ि आप मुझे और कुछ मत प‍िलाइए, भगवान श्रीराम का ‘चरणामृत’ प‍िलाइए। इसल‍िए समय पर हम लोगों को सब बदलना पड़ा। यही नहीं, उन्‍होंने खुद मुझसे कहा- प‍िलाओ ना… मुझे उस वक्त मां जैसा प्यार महसूस हुआ और मुझे ऐसा लगा जैसे मैं इसे अपने बेटे को अर्पित कर रहा हूं और उसका व्रत तोड़ रहा हूं।”

11 द‍िन के उपवास पर थे पीएम मोदी

अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर में राललला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 12 जनवरी से 11 दिनों के उपवास पर थे। पीएम मोदी को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी जी महाराज ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम का चरणामृत पिलाया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26