Gold Silver

दहेज नहीं लाने पर घर की लक्ष्मी को किया घर से बेघर

बीकानेर। जिले के महिला थाने में दो अलग अलग मामले दर्ज जिसमें ससुराल वालों ने अपने घर की लक्ष्मी को मारपीट कर उसको घर से बेघरकर दिया है। महिला थाने से मिलीे जानकारी के अनुसार विवाहिता शिववाड़ी में रहने वाली ने अपने पति व ससुर व सास पर मामला दर्ज करवाया है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि जितेन्द्र सुथार पुत्र बृजमोहन व लक्ष्मी सुथार, भंवरलाल निवासी उदायरामसर काला गौर भैरव के पास पर मामला दर्ज करवाया है उन्होंने अपने घर की लक्ष्मी साथ पहले बुरी तरह मारपीट की उनकी मांग थी कि शादी पर उसके परिवार ने दहेज कम दिया और दहेज लेकर आने का बार बार कह रहे नहीं लेकर आने पर आये दिन मारपीट करते और घर से निकाल दिया कि जबतक दहेज की हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हमारे घर पर नहीं आना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं सुभाषपुरा में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया कि उसकी शादी के समय उसके पिता ने अपनी और से सब कुछ दिया लेकिन फिर भी ससुराल वाले और दहेज की मांग आये दिन करते है कभी पति कहता है अपने पिता से रुपये लेकर आ नहीं लाने पर ताने मारते है और मारपीट तक करते है। महिला ने चम्पलाल, रमेश, लीला, घीसा व मुकेश पर मारपीट कर घर से बेघर करने का मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26