
गांव की एक भी महिला घूंघट नहीं करेंगी, मिलेगा 25 लाख का इनाम






सिरोही. राजस्थान के अधिकांश जिलों में आज भी घूंघट प्रथा का बोलबाला है। इसे कुरीति को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार व विधायक संयम लोढ़ा ने नई पहल शुरू की है। संयम लोढ़ा ने ऐलान किया है कि उनकी विधानसभा में जो भी ग्राम पंचायत इस कुप्रथा से मुक्त होगी उसे 25 लाख का इनाम दिया जाएगा। सिरोही जिले के शिवगंज में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में उन्होंने ऐलान किया कि शत प्रतिशत घूंघट प्रथा मुक्त करने वाली ग्राम पंचायत को 25 लाख रुपए मिलेंगे। यह इनाम विधायक कोटे से दिया जाएगा। विधायक संयम लोढ़ा के इस कदम का सभी ने स्वागत किया है और कहा कि इस तरह की अनूठी पहल से घूंघट प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने में सफ लता मिलेगी।
विधायक संयम लोढ़ा घूंघट प्रथाए जाति प्रथा को समाप्त करने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं। आज उन्होंने शिवगंज की पंचायत समिति की बैठक में इस प्रथा को समाप्त करने के लिए नई पहल भी कर दी है, जिसका हर किसी ने स्वागत किया है। सभी इस पहल का स्वागत करते हुए कह रहे हैं कि विधायक संयम लोढ़ा की इस तरह की पहल से घूंघट जैसी प्रथा समाप्त होगी।


