Gold Silver

नहीं हो रही कोरोना एडवाजरी की अनुपालना,चालान काटकर लगाया जुर्माना,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। व्यवसायों और आम लोगों द्वारा कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण संबंधी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन नहीं करने पर प्रशासन द्वारा लगातार समझाईश के साथ सख्ती भी बरती जा रही है। पुलिस विभाग की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और बिना मास्क लगाने पर कार्यवाही करते हुए 15 व्यक्तियों और 5 दुकानों पर कोविड- 19 के नियमानुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जुर्माना राशि वसूल की गई। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि दुकान संचालकों और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का अनिवार्यता उपयोग करने समझाईश दी गई और शासन-प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी की अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही की गई।ज्ञात हो कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है फिर भी आमलोगों द्वारा इस बीमारी की गंभीरता को ना समझते हुए नगर में बिना मास्क के घूमते देखे जा रहे हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही कर लोगों से अर्थदंड लेते हुए मास्क पहनने की समझाईश दी जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मास्क नहीं लगाने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई है।

https://youtu.be/PNe36QLz0AE

Join Whatsapp 26