
लड़की से मिलने आये युवक की हत्या के मामले में नामजद मामला दर्ज






बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में अपने दोस्तों को लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने आया युवक को प्रेमिका के परिजनों द्वारा लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसको लेकर सोमवार को मृतक के चाचा अरसाद ने हत्या के मामले में 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसका भतीजा अरसाद अपने दोस्त कुलदीप व कपिल के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने 45 आरडी गया था जहां पहले से मंजूर खां, यारु खां, शरीफ खां, जंगीर खां, रोझे खां, रोशन खां व अन्य 8-10 अन्य युवकों ने मिलकर उसके भतीजे अरसाद को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 323, 341, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसएचओ सुरेन्द्र कुमार के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए


