संभाग की इस सीट पर आज से नामांकन,अब भी बाकी है चुनाव

संभाग की इस सीट पर आज से नामांकन,अब भी बाकी है चुनाव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चुनाव पूर्ण हो गए है और आज मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो जाएगा। इसी बीच एक सीट ऐसी भी है जहां पर शपथ ग्रहण के बाद विधायक के नाम का एलान होगा। बीकानेर संभाग के करणपुर में चुनाव होने जा रहा है। करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी 2024 को मतदान होगा। आज से कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भर सकेंगे। श्रीगंगानगर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होगी। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के देहांत की वजह से यहां चुनाव प्रक्रिया स्थगित की थी।
कांग्रेस पार्टी अपना नया प्रत्याशी घोषित करेगी। जो 19 दिसंबर तक अपना नामांकन भर सकेगा। 19 दिसम्बर 2023 तक नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होगी। 20 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 22 दिसम्बर 2023 तक नामांकन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |