विधायक के हाथों से छिनकर फाड़ डाला नामांकन पत्र,विरोध में लगाया धरना

विधायक के हाथों से छिनकर फाड़ डाला नामांकन पत्र,विरोध में लगाया धरना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव में नामांकन प्रक्रिया खत्म होने से पहले ही बवाल मच गया है। मामला उस समय गर्मागया जब शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में अपने प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल करवा रहे श्रीडूंगरगढ़ विधायक के हाथों से नामांकन पत्र छीन कर फाड़ दिया गया एवं विधायक के साथ भी बदसलूकी की गई। विधायक गिरधारी महिया ने बताया कि वार्ड नम्बर 10 से सीपीएम के प्रत्याशी असलम का नामांकन एसडीएम कार्यालय में जांच करवाने एवं जमानत राशि की रसीद कटवाने के लिए टेबल पर रखा तभी वहां खड़े एक व्यक्ति ने उस नामाकंन को छीन कर फाड़ दिया। उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने खुद को प्रत्याशी का भाई बताते हुए बदसलुकी करनी शुरू कर दी। विधायक के गार्ड कांस्टेबल रेंवतराम खिलेरी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो पहले से मौजूद उसके 4-5 साथियों ने उसे धक्कामुक्की करते हुए वहां से भगा दिया। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने के कारण रोष जताते हुए विधायक अपने सर्मथकों के साथ नेशनल हाइ्रवे पर धरने पर बैठ गए एवं आरोपी को पकडऩे के बाद ही धरना हटाने की बात कही। इस पर पुलिस ने आनन फानन में आरोपी को पकड़ लिया है एवं थाने ले जाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |