
चौथे चरण के लिए नामांकन आज






पंचायत चुनाव के चौथे चरण को लेकर आज खाजुवाला व बीाकानेर पंचायत समिति के चौरासी ग्राम पंचायतो के लिए नामांनकन की प्रक्रिया आज सुबह दस बजे से शुरू हो गई प्रत्याशी अपने अपने मुर्हत के हिसाब से नामांकन करने आ रहे है प्रशासन भी सरकारी एडवाजरी को लेकर पुरी तरह से सर्तक नजर आ रहा है नामांकन केन्द्र पर प्रत्याशीयो के लिए गोल घेरे बना कर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाई जा रही है वही सभी को सेनेटाइजर किया जा रहा है गौरतलब है की खाजुवाला की इक्कतिस व बीकानेर पंचायत समिति की तिरेपन ग्राम पंचायतो के लिए नामांकन किया जा रहा जिसका मतदान दस अक्टुबर को किया जायेगा


