
सेठिया सलाहकार समिति उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल का सदस्य मनोनीत
















खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।लूणकरणसर के युवा समाजसेवी एवं जिला यातायात सलाहकार समिति के सदस्य कंवर लाल सेठिया को आज मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल का सदस्य मनोनीत किया गया | सदस्य मनोनीत करने पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव ,मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव ,वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल रैना बीकानेर द्वारा नियुक्ति पत्र मिला | श्री कंवर लाल सेठिया ने इस जिम्मेदारी के पद पर मनोनीत होने पर मंडल रेलवे के तीनों उच्च अधिकारियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया | उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उन्हें जिस जिम्मेदारी के पद पर नियुक्त किया गया है उसके लिए वह निष्ठा के साथ कार्य के प्रति समर्पित होकर कार्य को करेंगे | लूणकरणसर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की तरफ से भी श्री कंवर लाल सेठिया को बधाई और शुभकामनाएं दी गई यह खबर लुणकनसर कस्बे में पता चलने पर उनके मित्रगण व युवा समाजसेवी संगठन के साथियों ने भी बधाई दी |


