Gold Silver

मनोनित पार्षदों ने ली पद-गोपनीयता की शपथ,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से नगर निगम में मनोनित किये गये 12 पार्षदों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने शपथ दिलाई। इस दौरान निगम के उपायुक्त पंकज शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर मनोनित पार्षद शशिकला राठौड़,मनोज किराडू,नितिन वत्सस,विनोद कोचर,राजेश आचार्य,निर्मला चांवरिया,आजम अली,जावेद खान,अभिषेक गहलोत,किशनलाल तंवर,प्रदीप कुमार नायक व मोहम्मद असलम ने पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान उपखंड कार्यालय के बाहर मनोनित पार्षदों के समर्थक बाहर खड़े रहे। समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत,प्रदेश सचिव जियाउर रहमान,पार्षद शिवशंकर बिस्सा,जावेद पडि़हार,आनंद सिंह सोढ़ा,शांति लाल मोदी,नंदलाल जावा,पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी,राज भटनागर सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे। बाद में मनोनित पार्षदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

https://youtu.be/bS2jlIj_1k4

Join Whatsapp 26