
मारपीट के अलग अलग मामलों में करीब 10 जनों के खिलाफ नामजद मामले दर्ज





बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा व छत्तरगढ़ पुलिस थानों में मारपीट करने के आरोप में 10 नामजद लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामलें दर्ज किये गये है। सुरपुरा निवासी 62 वर्षीय रामकिशन कुम्हार ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि इसी गांव में रहने वाले भंवरलाल, उसके दो बेटे पूनमचन्द व राधेश्याम तथा राजाराम कुम्हार ने 21 जून की देर शाम को गांव में उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर सादोलाई निवासी नारायण सिंह राजपूत ने छत्तरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने एक राय होकर 20 जून की रात को उसके साथ मारपीट की तथा उसे गालियां निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मंगल सिंह पुत्र बाघसिंह, बाघसिंह पुत्र हीरसिंह, अनोप सिंह पुत्र बाघसिंह, देवीसिंह पुत्र मेघसिंह, लूणसिंह पुत्र देवी सिंह, पप्पूसिंह पुत्र किशनसिंह तथा तीन-चार अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।

