
बीकानेर में नाम मात्र का काम हुआ : 15 में से सिर्फ़ 2 टंकी का निर्माण हुआ शुरू, धीमी गति से चल रहा काम, अधीक्षण अभियंता बंसल बोले- मैंने अभी जोईन किया है , जल्द शुरू करवाएँगे काम






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । हर घर जल योजना को लेकर ज्यादा विशेष कार्य नहीं हो पाए है। इस योजना के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की रुचि कम ही नजर आ रही है। यही कारण है कि जिले में नाम मात्र का काम हुआ है। जबकि उक्त योजना आमजन के लिए महत्वकांक्षी योजना है। धीमी गति से काम चलने के कारण जनता काफ़ी परेशान है।
बता दें कि बीकानेर में 15 पानी की टंकी स्वीकृत हो रखी है , जबकि अभी दो टंकी का निर्माण शुरू हुआ है । यह धीमी गति से काम चल रहा है , जिससे लोगों में आक्रोश है ।
खुलासा न्यूज़ से बातचीत में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल का कहना है कि मैंने अभी जोईन किया है। अभी दो पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है , बाक़ी जल्द ही काम शुरू हो जाएंगे।


