[t4b-ticker]

#Bikaner #नोखा: गुरुदेव आचार्य महाश्रमण जी की समझाइश से मंदिर का मसला हुआ हल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैन चौक स्थित जैन मंदिर का मसला हल हो गया है। गुरुदेव आचार्य महाश्रमण जी की समझाइश से मसला हल हुआ है, जो वर्षों से लंबित बहुचर्चित जैन मंदिर के मसले पर विवाद चल रहा था। सभी दिग्गजों व जैन समाज के नेताओं में सहमति बनी। ईश्वरचंद बैद ने कहा कि आने वाले दिनों में कोर्ट केस पुलिस केस आदि ड्रॉप कर लिए जाएंगे।

Join Whatsapp