Gold Silver

नोखा प्रधानी:भाजपा में आपसी खींचतान,क्रॉस वोटिंग की संभावना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा पंचायत समिति के आए परिणामों के बाद दोनों ही राजनीतिक दलों ने बाड़ेबंदी कर अपना प्रधान बनाने की जुगत शुरू कर दी है। ऐसे में प्रधान को लेकर खासी उठापटक की संभावनाएं जताई जा रही है। राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा में प्रधान पद के तीन प्रमुख दावेदार सामने आ रहे है। जिसमें एक निर्वतमान प्रधान कन्हैयालाल सियाग के भतीजे की बहु,दूसरा श्रीराम तर्ड की पत्नी और गणपत राम विश्नोई की पत्नी शामिल है। लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वता के चलते यहां भाजपा में आपसी खींचतान ज्यादा नजर आ रही है। दोनों ही दावेदार अपना दावा मजबूती के साथ पार्टी के आला पदाधिकारियों के समक्ष रख रहे है। अंदरखाने की बात यह है कि इनमें से एक के विधायक व एक के केन्द्रीय मंत्री के साथ रिश्ते अच्छे नहीं है। ऐसे में पार्टी के लिये दोनों के साथ तालमेल बैठाना टेढी खीर साबित हो रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस आपसी खींचतान के चलते दोनों ही दलों के सदस्य एक दूसरे को क्रॉस वोट न कर जाएं। उधर कांग्रेस में भी ऊहापोह के हालात बने हुए है,यहां पूर्व प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की नजरें सब पर गड़ी हुई है। हालांकि कांग्रेस में विरोधाभास के हालात है। किन्तु यहां भगवानराम लेघा की पुत्रवधु,जेठाराम झाड़ेली के परिवार के सदस्य में से किसी एक को प्रधान के दावेदार के रूप में पेश करने की तैयारी कांग्रेस कर रही है। ऐसा माना जा रहा है भाजपा की आपसी खींचतान का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है।
किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे डूडी-झंवर
राजनीतिक जानकारों की माने तो नोखा पंचायत की प्रधानी में पूर्व प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी-श्रीनिवास झंवर किंग मेकर की भूमिका में नजर आएंगे। जहां डूडी ने जिला परिषद के चुनावों में नोखा के वार्डों में कांग्रेस को जीत हासिल करवाई है। वहीं अब प्रधान बनाकर भी प्रदेश नेतृत्व को अपनी ताकत का संदेश भी देना चाहते है। उधर श्री निवास झंवर भी भाजपा के कन्हैयालाल सियाग के भतीजे की बहु को प्रधान की कुर्सी पर बैठाने के लिये जी तोड़ कोशिश कर रहे है। देखने वाली बात यह होगी कि आखिर नोखा का वास्तविक किंग मेकर कौन होगा।

Join Whatsapp 26