नोखा पुलिस ने चोरी की 25 मोटरसाईकिलों सहित शातिर चोर को पकड़ा, देखें पकड़ी मोटरसाईकिलों की नंबर लिस्ट

नोखा पुलिस ने चोरी की 25 मोटरसाईकिलों सहित शातिर चोर को पकड़ा, देखें पकड़ी मोटरसाईकिलों की नंबर लिस्ट

बीकानेर। नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को पकड़ते हुए उसके कब्जे से चोरी की हुई 25 मोटरसाईकिलें बरामद की है। यह कार्रवाई थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई नौ अप्रैल को दर्ज की गई एक चोरी की रिपोर्ट के बाद शुरू हुई। शिकायकर्ता श्यामसुंदर ने बताया कि उसकी बाइक विश्वकर्मा मंदिर के पास से चोरी हो गई थी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए तकनीकी संसाधनों और संदिग्धों की जानकारी जुटाई। जांच के आधार पर कांकरिया चौक निवासी गणेश प्रजापत को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में गणेश ने बाइक चोरी की वारदात कबूल ली, जिसके बाद उसके कब्जे से 25 बाइक जब्त की गईं। पुलिस के अनुसार, आरोपी गणेश एक पेशेवर चोर है, जो गाडिय़ों के चेसिस नंबर मिटाकर फर्जी आरसी बनवाकर उन्हें बेचने की फिराक में था। पुलिस ने बीकानेर, नोखा, नागौर समेत कई जगहों से चोरी की गई बाइकों को बरामद किया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान और भी चोरी की गाडिय़ों का पता चल सकता है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी अमित स्वामी के साथ नरेश कुमार, खुशराज, तेजाराम, हरिचरण, रामेश्वरलाल, पवन सिंह और तेजाराम शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |