
चौधरी नोखा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी






ख़ुलासा न्यूज़ , नोखा। नोखा नगरपालिका में कार्यवाहक सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत राजू राम चौधरी ( पोटलिया) को स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुनील भाटी ने बुधवार को एक आदेश जारी करके नोखा नगरपालिका में अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की है विदित रहे कि नोखा नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी का पद पिछले 19 दिनों से रिक्त चल रहा था । अधिशाषी अधिकारी का पूर्ण चार्ज मिलने पर अब पालिका में सभी कार्य समय पर होंगे जिसका लाभ आमजन को मिलेगा। राजू राम चौधरी पुत्र स्व, बंसी लाल चौधरी की नियुक्ति के आदेश मिलने पर पालिकाध्यक्ष नारायण झवर और उनके मित्रों ने चौधरी को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की।


