Gold Silver

नोखा विधायक श्री बिहारी लाल जी बिश्नोई ने प्रतिभावान विद्यार्थियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया ।

खुलासा न्यूज़ ।राजस्थान बोर्ड की 10 वी कक्षा के परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों से मिले विधायक महोदय
प्रिंस क्लासेज नोखा के सभी विद्यार्थी , स्टाफ एवम अभिभावक ने विधायक निवास पर मुलाकात की ।
विधायक बिहारी लाल जी बिश्नोई ने सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी ।
साथ ही बच्चों से उनके आगे के करियर हेतु संवाद किया आगामी किस क्षेत्र में उनकी रुचि है तथा आगामी उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
विधायक जी ने बच्चो को कहा की आगे आगामी लक्ष्यों को निर्धारित कर उस हेतु प्रयासरत रहे एवम अपने परिवार एवम क्षेत्र का इसी प्रकार नाम रोशन करते रहे ।
इस कार्यक्रम में प्रिंस क्लासेज के संचालक प्रिंस शर्मा , मनोज सुथार , एडवोकेट राजेंद्र बिश्नोई , दिनेश सारस्वत , दीनदयाल बाहेती , मनोज रांकावत , भरत पारीक , घनश्याम उपाध्याय , पंकज भार्गव , संदीप गहलोत , विष्णु सोनी आदि स्टाफ एवम अभिभावक मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26