
नोखा विधायक मिले कलेक्टर से, जानिए क्या है मामला






खुलास न्यूज बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से मिलकर नोखा तहसील एवं जसरासर व पांचू उप.तहसील क्षेत्र में तत्काल गिरदावरी करवाने एवं फसल कटाई प्रयोग शुरू करने एवं रबी के फसल खराबे का बकाया भुगतान जारी करने की मांग की। विधायक बिश्नोई ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नोखा तहसील एवं जसरासर व पांचू उप.तहसील क्षेत्र में पिछले डेढ़ माह से बारिश नहीं होने एवं पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाने के कारण खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो चुकी है। खरीफ सीजन की गिरदावरी तत्काल करवाएं ताकि सूखे से आहत कृषकों को राहत देने की दिशा में कार्यवाही संभव हो सके। गिरदावरी का कार्य हमेशा 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक होता है। परंतु फसलें जल गईए फसल कटाई प्रयोग हुए ही नहीं नोखा में उक्त कार्य 10 दिनों के अंदर-अंदर करवाया जाए। नोखा तहसील के 29 गांव टीआरएस विशेष क्षेत्र जिनकी गिरदावरी 18 सितंबर तक होनी चाहिए वो भी हड़ताल के कारण अब तक नहीं हुई है उसे भी जल्द करवाया जाए।
किसानों को बकाया मुआवजा जारी करने की रखी मांग
इस वर्ष जून में खूब बारिश हुई और बहुत ही बडे भू भाग पर अगेती खेती भी हुई परन्तु पिछले 40-45 दिनों से बरसात नहीं होने के कारण लगभग सभी फसल मुरझा गई है और जो फसल बची हुई है किसान उसको समेटने में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री फसल बीमा मे भी इस वर्ष लोगों ने खूब बीमा करवा रखा है और नोखा तहसील का कुल बीमा क्लेम 3 अरब 40 करोड़ रुपए बनता है। ये बीमा फसल कटाई प्रयोग के आधार पर ही बनेगा और अभी तक बीकानेर जिले में ये शुरू नहीं किये गए है जबकि किसानों ने फसल काटनी शुरू कर दी है। अब अगर फसल कट जाएगी तो बाद में फसल कटाई प्रयोग कहा करेंगे ऐसी स्थिति में बीमा कम्पनी वाले किसानों को बीमा क्लेम नहीं देंगे जो किसानों के लिए नुकसानदायक सिद्ध होगा। इसलिए जल्द से जल्द फसल कटाई प्रयोग शुरू कराएं। पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक फसल कटाई प्रयोग करने के लिए अधिकृत है अभी-अभी पटवारियों की हड़ताल समाप्त हो गई इसलिए तत्काल फसल कटाई प्रयोग करवाने के आदेश जारी किए जाए। विधायक बिश्नोई ने कहा कि रबी सीजन के फसल खराबे का मुआवजा अधिकतर किसानों को अभी तक नहीं मिला है। तत्काल आवश्यक कार्यवाही करवाकर किसानों को बकाया मुआवजा जारी किया जाए।


