नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई अचानक 132 जीएसएस पहुचे - Khulasa Online नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई अचानक 132 जीएसएस पहुचे - Khulasa Online

नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई अचानक 132 जीएसएस पहुचे

बीकानेर।नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने 15 सितम्बर को जयपुर में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री टी रविकांत से मिलकर नोखा में विद्युत आपूर्ति में उत्पन्न व्यवधान से किसानों व आम उपभोक्ताओं को हो रही समस्याओं के समाधान करने की मांग की थी । उसके बाद बीकानेर जिले के अधिकारी हरकत में आया और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिकारी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता भामटसर 132 केवी जीएसएस पहुंचे और विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे । इस दौरान बताया कि भामटसर 132 केवी जीएसएस कल दोपहर तक चालू कर दिया जाएगा । इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रामलाल सारण, केदार सारण, पूनमसिंह उपस्थित रहे ।

विधायक बिश्नोई ने अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि भामटसर 132 केवी जीएसएस चालू होने के बाद लोड की समस्या को देखते व आगामी होने वाले नए कनेक्शनो की स्थिति को देखते हुए 132 केवी जीएसएस भामटसर पर 25 एमवीए का नया ट्रासफॉर्मर रखवाकर कुल लोड 50 एमवीए किया जाए । इसके अलावा 132 केवी जीएसएस पांचू पर हाल ही में स्वीकृत नया 25 एमवीए ट्रासफॉर्मर लगाकर कुछ दिनों बाद उसके स्थान पर 50 एमवीए का ट्रासफॉर्मर स्वीकृत करके कुल लोड 100 एमवीए किया जाए । नए स्वीकृत 132 केवी जीएसएस मुकाम में 50 एमवीए का लोड स्वीकृत किया जाए । नोखा 220 केवी जीएसएस से भामटसर 132 केवी जीएसएस होते हुए देशनोक 132 केवी जीएसएस की लाईन की क्षमता बढाई जाए या डबल सर्किट बनाया जाये या भामटसर तक की लाईन अलग की जाये ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा सहित जिले में किसानों को पहले से लाईट निर्बाध रूप से छः घण्टे नहीं मिल रही है, बार-बार ट्रिपिंग से मिल रही है । किसानों की फसल चौपट होने के कगार पर है । अब सरकार ने किसानों को 5 घण्टे लाईट देने का आदेश जारी कर दिया है जो बहुत ही गलत है । इससे किसान बर्बाद हो जायेगा । इस बारे में 19 सितम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में मुद्दा उठायेगें और किसानों को छः घण्टे लाईट देने की पुरजोर मांग रखेगें ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26